IRCTC Tour Package: बीवी के साथ सस्ते में घूम आओ मलेशिया-सिंगापुर, रहने-खाने की नो टेंशन
IRCTC Tour Package 2024: विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन रहने से लेकर खाने तक का प्लान बनाने को लेकर दिमाग की नसों के तार ढीले हो गए हैं? IRCTC लेकर आया है ऐसा टूर पैकेज जो आपकी टेंशन को ना के बराबर कर देगा। विदेश में मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका है जिसका पैकेज काफी सस्ता है।

IRCTC Malaysia Tour Package
IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: मलेशिया और सिंगापुर घूमने का सुनहरा मौका जो आपकी बकेटलिस्ट में है वो अब पूरा होने जा रहा है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने नए टूर पैकेज में यात्रियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस टूर पैकेज का नाम ASIAN EXTRAVAGANZA SINGAPORE MALAYSIA EX CHENNAI है जिसके तहत यात्रियों को कम दाम में बेस्ट टूरिस्ट प्लेस मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका मिलेगा।
पैसा बहाकर गोवा क्यों जाते हैं?
इस दिन से हो रही है यात्रा की शुरुआत: आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किए गए इस पैकेज द्वारा यात्रा की शुरुआत 22 नवम्बर 2024 को होगी। ये टूर 5 रात और 6 दिन का होगा। चैन्नई से आपकी यात्रा की शुरुआत होगी जहां से आपको सिंगापुर और मलेशिया ले जाया जाएगा। इस पैकेज में आपको खाना-पीना, होटल का खर्चा, घूमना सब शामिल होगा। यात्रा कार्यक्रम (चेन्नई - सिंगापुर - मलेशिया - चेन्नई)
इन जगहों के होंगे दर्शन: इस दौरे में गार्डन बाय द बे, जुरांग बर्ड पार्क, किंग्स पैलेस (फोटो स्टॉप), चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस (ड्राइव थ्रू), नेशनल मॉन्यूमेंट, जेमेक मस्जिद (फोटो स्टॉप), पेट्रोनास ट्विन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री के साथ) की यात्रा करवाई जाएगी।
नोएडा में 1k में अमीरों वालील लाइफ
इतने रुपये से हो रही है पैकेज की शुरुआत: इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कम से कम 112000 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैकेज के तहत अगर आप सिंगल यात्रा करने चाहते हैं तो आपको 136000 रुपए वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने में प्रति व्यक्ति खर्च 112500/- वहीं तीन लोगों में प्रति व्यक्ति खर्च 112000/- होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए खर्चा 98700/- होगा।
ऐसे करें टूर पैकेज के लिए बुकिंग: इस टूर पैकेज का कोड SMO29 है। इसकी बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर सीधे कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं काउथमन एनएस - 8287931974, जॉन - 8287931968, ब्रेशनेव मुथु - 8287931972, योकेश - 9003140682।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC Nepal Tour Package: अब हजारों में कर आएं विदेश की सैर, IRCTC दे रहा सुनहैरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स

Kurukshetra Visiting Places: कभी था युद्ध का क्षेत्र आज है शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशन, घूम आइए कुरुक्षेत्र की धार्मिक और ऐतिहासिक भूमि

Places To Avoid Visiting In Summer: गर्मी की छुट्टियों में भूलकर भी विजिट नहीं करें भारत की ये 5 जगहें, सुंदर नजारों के चक्कर में हो जाएगा हाल बेहाल

रील बनाने के शौकीन न जाएं केदारनाथ, बिना दर्शन के होना पड़ेगा वापस, जानें क्या है नया नियम?

IRCTC Tour Package: कम बजट में कर सकते हैं प्रभु जगन्नाथ के दर्शन, IRCTC के पास है ये खास पैकेज, जानें 4 दिन में खर्च होंगे कितने रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited