IRCTC Tour Package: बीवी के साथ सस्ते में घूम आओ मलेशिया-सिंगापुर, रहने-खाने की नो टेंशन
IRCTC Tour Package 2024: विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन रहने से लेकर खाने तक का प्लान बनाने को लेकर दिमाग की नसों के तार ढीले हो गए हैं? IRCTC लेकर आया है ऐसा टूर पैकेज जो आपकी टेंशन को ना के बराबर कर देगा। विदेश में मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका है जिसका पैकेज काफी सस्ता है।



IRCTC Malaysia Tour Package
IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: मलेशिया और सिंगापुर घूमने का सुनहरा मौका जो आपकी बकेटलिस्ट में है वो अब पूरा होने जा रहा है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने नए टूर पैकेज में यात्रियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस टूर पैकेज का नाम ASIAN EXTRAVAGANZA SINGAPORE MALAYSIA EX CHENNAI है जिसके तहत यात्रियों को कम दाम में बेस्ट टूरिस्ट प्लेस मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका मिलेगा।
इस दिन से हो रही है यात्रा की शुरुआत: आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किए गए इस पैकेज द्वारा यात्रा की शुरुआत 22 नवम्बर 2024 को होगी। ये टूर 5 रात और 6 दिन का होगा। चैन्नई से आपकी यात्रा की शुरुआत होगी जहां से आपको सिंगापुर और मलेशिया ले जाया जाएगा। इस पैकेज में आपको खाना-पीना, होटल का खर्चा, घूमना सब शामिल होगा। यात्रा कार्यक्रम (चेन्नई - सिंगापुर - मलेशिया - चेन्नई)
इन जगहों के होंगे दर्शन: इस दौरे में गार्डन बाय द बे, जुरांग बर्ड पार्क, किंग्स पैलेस (फोटो स्टॉप), चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस (ड्राइव थ्रू), नेशनल मॉन्यूमेंट, जेमेक मस्जिद (फोटो स्टॉप), पेट्रोनास ट्विन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री के साथ) की यात्रा करवाई जाएगी।
इतने रुपये से हो रही है पैकेज की शुरुआत: इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कम से कम 112000 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैकेज के तहत अगर आप सिंगल यात्रा करने चाहते हैं तो आपको 136000 रुपए वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने में प्रति व्यक्ति खर्च 112500/- वहीं तीन लोगों में प्रति व्यक्ति खर्च 112000/- होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए खर्चा 98700/- होगा।
ऐसे करें टूर पैकेज के लिए बुकिंग: इस टूर पैकेज का कोड SMO29 है। इसकी बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर सीधे कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं काउथमन एनएस - 8287931974, जॉन - 8287931968, ब्रेशनेव मुथु - 8287931972, योकेश - 9003140682।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
IRCTC Tour Package: महिलाओं के लिए आया बैंकॉक टूर पैकेज, खर्च लगेगा सिर्फ इतना
Bali Travel Guide: बाली जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड
Most Unique Treks of India: झील-झरने तो जंगल-पहाड़ियों से होकर गुजरते हैं ये ट्रेक्स, यहां देखें भारत के सबसे यूनिक Trekking Route कौन से हैं
IRCTC लाया धार्मिक दर्शन यात्रा का शानदार पैकेज, 9 रात और 10 दिन में देखें हरिद्वार से लेकर आगरा तक
Maldives Travel Guide: पहली बार जा रहे हैं मालदीव्स? यहां से पढ़ लें रोमांटिक तो रोमांचक मालदीव्स ट्रिप के लिए पूरी ट्रेवल गाइड
तमिलनाडु सरकार की बल्ले-बल्ले, मंदिरों का 1000 किलो सोना पिघलाकर 17.81 करोड़ रुपये सालाना ब्याज कमाया
JEE Mains Result 2025: जारी हुई जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की, jeemain.nta.nic.in से ऐसे करें चेक
नड्डा की जगह कौन संभालेंगे BJP की कमान? नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज; हो रही मैराथन बैठकें
Sitaare Zameen Par: सिनेमाघरों में इस दिन पहुंचेगी आमिर खान की फिल्म, अजय देवगन की 'रेड 2' के साथ अटैच होगा ट्रेलर
ट्रेन के सामने अचानक आई कार, चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक! लेकिन...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited