IRCTC Tour Package: बीवी के साथ सस्ते में घूम आओ मलेशिया-सिंगापुर, रहने-खाने की नो टेंशन

IRCTC Tour Package 2024: विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन रहने से लेकर खाने तक का प्लान बनाने को लेकर दिमाग की नसों के तार ढीले हो गए हैं? IRCTC लेकर आया है ऐसा टूर पैकेज जो आपकी टेंशन को ना के बराबर कर देगा। विदेश में मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका है जिसका पैकेज काफी सस्ता है।

IRCTC Malaysia Tour Package

IRCTC Singapore Malaysia Tour Package: मलेशिया और सिंगापुर घूमने का सुनहरा मौका जो आपकी बकेटलिस्ट में है वो अब पूरा होने जा रहा है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने नए टूर पैकेज में यात्रियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस टूर पैकेज का नाम ASIAN EXTRAVAGANZA SINGAPORE MALAYSIA EX CHENNAI है जिसके तहत यात्रियों को कम दाम में बेस्ट टूरिस्ट प्लेस मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका मिलेगा।

इस दिन से हो रही है यात्रा की शुरुआत: आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किए गए इस पैकेज द्वारा यात्रा की शुरुआत 22 नवम्बर 2024 को होगी। ये टूर 5 रात और 6 दिन का होगा। चैन्नई से आपकी यात्रा की शुरुआत होगी जहां से आपको सिंगापुर और मलेशिया ले जाया जाएगा। इस पैकेज में आपको खाना-पीना, होटल का खर्चा, घूमना सब शामिल होगा। यात्रा कार्यक्रम (चेन्नई - सिंगापुर - मलेशिया - चेन्नई)

इन जगहों के होंगे दर्शन: इस दौरे में गार्डन बाय द बे, जुरांग बर्ड पार्क, किंग्स पैलेस (फोटो स्टॉप), चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस (ड्राइव थ्रू), नेशनल मॉन्यूमेंट, जेमेक मस्जिद (फोटो स्टॉप), पेट्रोनास ट्विन टावर (स्काई ब्रिज एंट्री के साथ) की यात्रा करवाई जाएगी।

End Of Feed