IRCTC South India Package: आईआरसीटीसी ने निकाला दक्षिण भारत का आध्यात्मिक पैकेज, पचास हजार में घूमें ये 4 जगह
South India IRCTC Package: आईआरसीटीसी ने सितंबर महीने के लिए एक खास एयर टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप एक ही पैकेज में दो राज्य घूम पाएंगे। पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट को होगा और यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। पैकेज की शुरुआत 12 सितंबर को होगी।
IRCTC South India Package: आईआरसीटीसी का दक्षिण भारत का आध्यात्मिक पैकेज।
IRCTC South India Package: दक्षिण भारत घूमने की जगहों के साथ अपने मंदिरों को लेकर भी काफी फेमस है। देश के कोने-कोने से टूरिस्ट यहां हर साल आते हैं। यहां के मंदिर प्राचीन होने के साथ उनकी मान्यता भी काफी अधिक है। घूमने के लिए दक्षिण भारत आने वाले टूरिस्ट मंदिर भी खूब जाते हैं। अगर आप एक ही पैकेज में दक्षिण भारत के दो राज्य तमिलनाडु और केरल घूमना चाहते हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है।
ये भी पढ़ें - आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में घूमें कश्मीर की ये 4 सुंदर जगह, 3 अगस्त से होगी पैकेज की शुरुआत
ये भी पढ़ें - अगस्त में कम बजट में वाइफ संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC का दक्षिण भारत पैकेज
दरअसल आईआरसीटीसी ने सितंबर महीने के लिए एक खास एयर टूर पैकेज निकाला है। SPIRITUAL SOUTH EX BHOPAL नाम का ये पैकेज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से शुरू होगा। भोपाल से 12 सितंबर को इस पैकेज की शुरुआत होगी। इस पैकेज में आप तमिलनाडु के कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम और केरल के तिरुवनंतपुरम की सुंदर-सुंदर जगह और मंदिर घूम पाएंगे।
IRCTC के पैकेज में घूमें कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम और तिरुवनंतपुरम
आईआरसीटीसी का ये पूरा पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस पैकेज में फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास के टिकट से यात्रा करेंगे। इंडिगो की फ्लाइट से आप भोपाल से बॉम्बे होते हुए मदुरै पहुंचेंगे। बाद में इंडिगो की ही फ्लाइट से तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु होते हुए भोपाल लौटेंगे। इसके अलावा एसी गाड़ी से आपको घुमाने के साथ साइट सीन भी कराया जाएगा। कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम और तिरुवनंतपुरम में आप 1-1 रात गुजारेंगे। पैकेज में आप चार रात होटल के बढ़िया एसी रूम में रुकेंगे। खाने में आप 4 सुबह का नाश्ता और 4 रात का खाना शामिल है। ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ इस पैकेज में जीएसटी भी शामिल है।
आईआरसीटीसी ने पैकेज की कितनी रखी है कीमत ?
अब आते हैं आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज की प्राइस पर। अगर आप इस पैकेज को बुक कराना चाहते हैं, तो आपको अकेले बुक करने पर 50,020 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अगर शेयरिंग पर दो लोग इस पैकेज को बुक करते हैं, तो आपको 39,960 रुपए देने होंगे। वहीं तीन लोगों पर पैकेज की कीमत 38,820 रुपए है। अगर इस पैकेज में आप अपने संग बच्चों को साथ लेकर जाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 35,720 रुपए से 20,130 रुपए तक खर्च करने होंगे। बच्चों के पैकेज की कीमत उनकी उम्र और बेड लेने या नहीं लेने पर अलग-अलग है। आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से बुक कर सकते हैं।इसके अलावा पैकेज को बुक करने का एक तरीका ऑफलाइन का भी है, जिसमें आपको आईआरसीटीसी के ऑफिस जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
IRCTC Tour Package: वियतनाम घूमने का सुनहरा मौका, 10 दिन के इस पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
Italy Tourism: कैन के डिब्बे में हवा भरकर बेच रही है कंपनी, यहां से ले आओ सुनहरी यादें
Goa जाना पसंद नहीं कर रहे हैं लोग, सामने आई बड़ी वजह
Within 100 Kms Haridwar: घूम आओ भारत में छिपा दूसरा तिब्बत, खूबसूरती देखकर ठहर जाने का करेगा मन
IRCTC Tour Package: नवंबर में कर आओ थाइलैंड की सैर, सस्ते टूर पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited