IRCTC South India Package: दक्षिण भारत को लेकर आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता पैकेज, 5 दिन में घूम सकेंगे रामेश्वरम, कन्याकुमारी समेत कई जगह
IRCTC South India Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम और कोवलम घूम पाएंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा।
IRCTC South India Package: दक्षिण भारत के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता पैकेज।
IRCTC South India Package: साल 2024 (Happy New Year 2024) आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। साल के पहले महीने जनवरी (January 2024) में कई लोग घूमने (Travel) जाते हैं। देश में घूमने की एक से बढ़कर एक जगह है। अगर आप भी जनवरी महीने में कहीं घूमने का प्लान (Travel Plan in January) कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने दक्षिण भारत को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम SOUTH INDIA TOUR (WMA47A) है।
आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 16 तारीख, यानी 16 जनवरी को मुंबई से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आप मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम और कोवलम घूम पाएंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा। मुंबई-मदुरै और त्रिवेन्द्रम-मुंबई आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से रहेगा।
एयर टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट और डिनर
इस टूर पैकेज में एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इसके अलावा इस एयर टूर पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रुकेंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। साथ ही इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इस पैकेज की प्राइस में जीएसटी भी शामिल है।
बात अगर इस टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 51,100 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 39,600 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 38,000 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 33,600 रुपए और 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 29,300 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited