IRCTC Andaman Package: अंडमान के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला स्पेशल टूर पैकेज, 6 दिन में घूमें ये 3 सुंदर जगह

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी ने अंडमान को लेकर एक स्पेशल टूर पैकेज निकाला है। ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है और इस पैकेज में आप हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर घूम पाएंगे।

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी ने अंडमान के लिए निकाला सस्ता टूर पैकेज।

IRCTC Andaman Package: हमारे देश भारत (India) में घूमने (Travel) की ऐसी-ऐसी जगह भी हैं, जिन्हें आप देखकर हैरान रह जाएंगे। आप सोच भी नहीं सकेंगे कि ये शानदार जगह हमारे देश में हैं और हम यहां घूमने नहीं आएं। देश में घूमने की ऐसी ही एक जगह है अंडमान (Andaman)। अगर आप दिसंबर (December) में अंडमान घूमने का प्लान (Travel Plan For Andaman) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अंडमान को लेकर एक पैकेज (IRCTC Package For Andaman) निकाला है, जिसमें आप अंडमान की कई सुंदर-सुंदर (Tourist Places in Andaman) जगह देख पाएंगे।
18 तारीख को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा आईआरसीटीसी का ये पैकेज
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLD (EHH96) है। ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज इसी महीने की 18 तारीख को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा। मील प्लान की बात करें इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
इस पैकेज में शेयरिंग के हिसाब से एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इस पैकेज की प्राइस में एंट्री परमिट, एंट्री टिकट, फेरी टिकट, फॉरेस्ट एरिया परमिट की फीस भी शामिल है। इसके अलावा सभी तरह के ट्रांसपोर्ट और लग्जरी टैक्स इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।
End Of Feed