IRCTC Christmas Package: क्रिसमस पर घूम आएं आंध्र प्रदेश की ये 3 सुंदर जगह, 5 दिन के लिए खर्च होंगे इतने रुपए

IRCTC Christmas Package: इस टूर पैकेज में आप विजाग के साथ अराकू और शिमाचलम घूम पाएंगे। ये पैकेज इसी महीने की 23 तारीख को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा।

IRCTC Christmas Package: आईआरसीटीसी ने आंध्र प्रदेश के लिए निकाला स्पेशल टूर पैकेज।

IRCTC Christmas Package: क्रिसमस (Christmas) के त्योहार में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। क्रिसमस (Christmas 2023) पर इस बार लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) बना रहा है और साथ ही साल के आखिरी महीने में लोगों को अपनी छुट्टियां भी खत्म करनी हैं, जिसके चलते लोग अभी से कहीं न कहीं घूमने (Travel) का प्लान (Travel Plan) बना रहे हैं। अगर आप भी क्रिसमस के आसपास कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं (Travel Plan For Christmas) तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने क्रिसमस को लेकर एक ट्रेन टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है, जिसमें आप आंध्र प्रदेश की कई सुंदर-सुंदर जगह देख पाएंगे।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL VIZAG-ARAKUTOUR WITH SIMACHALAM (EHR120) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप विजाग के साथ अराकू और शिमाचलम घूम पाएंगे। ये पैकेज इसी महीने की 23 तारीख को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा।

इस टूर पैकेज में मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस

ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा। हावड़ा से विशाखापत्तनम आना-जाना ट्रेन से रहेगा, जिसमें थर्ड एसी का टिकट मिलेगा। इस ट्रेन टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 60 है। मील प्लान की बात करें तो इसमें आपको विजाग में 4 ब्रेकफास्ट और 4 डिनर मिलेगा। विशाखापत्तनम में 4 स्टार होटल में आपको ठहराया जाएगा। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सर्विस भी मिलेगी। इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ जीएसटी भी इस टूर पैकेज के प्राइस में शामिल है।

End Of Feed