IRCTC Kerala Package: जनवरी महीने में गर्लफ्रेंड संग घूम आएं भगवान के देश, हफ्तेभर के पैकेज में खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC Kerala Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी घूम पाएंगे। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 11 और 17 तारीख को लखनऊ से शुरू होगा।

IRCTC Kerala Package: केरल के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला पैकेज।
IRCTC Kerala Package: नया साल (New Year 2024) आने में महज अब कुछ दिन बचे हैं। नए साल (New Year) के पहले महीने जनवरी (January) में कई लोग घूमने (Travel) भी जाते हैं। अगर भी नए साल के पहले महीने में कहीं घूमने का प्लान (Travel Plan) कर रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाएं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जनवरी महीने में केरल (Kerala) के लिए एक सस्ता एयर टूर पैकेज (IRCTC Kerala Tour Package) निकाला है, जहां आप भगवान के देश की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम (Kerala Tourist Places) पाएंगे।
अंडमान के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला स्पेशल टूर पैकेज, 6 दिन में घूमें ये 3 सुंदर जगह
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम AMAZING KERALA EX LUCKNOW (NLA91) है। ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस एयर टूर पैकेज में आप कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी घूम पाएंगे। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 11 और 17 तारीख को, यानी 11 जनवरी 2024 और 17 जनवरी 2024 को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा।
इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर
ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और लखनऊ से कोच्चि आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा। इस टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है। शेयरिंग बेसिस पर एसी गाड़ी से आपको घुमाया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस एयर टूर पैकेज में 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर मिलेगा। इस टूर पैकेज में आप 2 रात कोच्चि, 2 रात मुन्नार, 1 रात कुमारकोम और 1 रात थेक्कडी में रुकेंगे। इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
बात अगर इस टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 64,300 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 46,000 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 43,000 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 36,900 रुपए और 2 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 31,300 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

IRCTC South India Package: फैमिली संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, 9 दिन में 15 हजार से भी कम होंगे खर्च

Spring In Delhi: वसंत के जादू को करीब से करें अनुभव, दिल्ली में बसी है बेहद खूबसूरत जगह

पूरी तरह से प्रकृति का है राज, ट्रैवलर्स को इन 3 जगहों पर दिख जाएगी नए जीवन की झलक

IRCTC Tour Package: अप्रैल में घूम आएं विदेश, जानें कितना होगा खर्चा, 4 दिन का है पैकेज

सिक्किम घूमने का बना रहे हैं प्लान? देनी पड़ेगी ₹50 की एंट्री फीस, ये है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited