IRCTC Pachmarhi Package: जून में बनाएं एमपी के इस सुंदर हिल स्टेशन को घूमने का प्लान, शिमला-मनाली जैसे दिखेंगे नजारे

IRCTC Pachmarhi Package: आईआरसीटीसी ने मध्य प्रदेश की एक बेहद सुंदर जगह के लिए एक सस्ता और शानदार पैकेज निकाला है। गर्मी के मौसम में आप इस पैकेज को लेकर अपनी छुट्टियों का मजा डबल कर सकते हैं। यहां घूमने की भी काफी सारी जगह हैं, जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगी।

IRCTC Pachmarhi Package: जून में बनाएं एमपी के इस सुंदर हिल स्टेशन को घूमने का प्लान।

IRCTC Pachmarhi Package: मध्य प्रदेश में घूमने के लिए पचमढ़ी अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। ये एमपी एक फेमस और एकमात्र हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 3550 फीट की ऊंचाई पर बसा पचमढ़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चलते काफी फेमस है। पचमढ़ी 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से भी फेमस है। ये बायोस्फीयर रिजर्व में आता है। यहां आप घूमने के लिए कभी भी आ सकते हैं। गर्मी के मौसम में भी आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं। यहां आकर आकर आपको भीषण गर्मी से आराम मिलेगा। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, अप्सरा विहार और बी फॉल्स यहां घूमने की फेमस जगहों में से है। हर उम्र के लोगों को ये जगह काफी पसंद आती है।

End Of Feed