IRCTC Jaisalmer Package: दिसंबर की ठंड में घूम आएं राजस्थान का जैसलमेर, इतने से खर्च में होगी बढ़िया ट्रिप

Irctc Jaisalmer Package: आईआरसीटीसी के जैसलमेर टूर पैकेज में आप राजस्थान के राजसी ठाठ-बाट का भरपूर आनंद ले सकते हैं। भारतीय रेलवे की इस पैकेज में आप कम खर्च में 3 दिन और 2 रातों का ट्रिप एन्जॉय कर सकेंगे। जैसलमेर टूर की शुरआत कार या बस के माध्यम से 21 दिसंबर को होगी।

Rajasthan, IRCTC Christmas Package, IRCTC Jaisalmer Package

Irctc special Rajasthan tour package from Jaisalmer visit dessert safari sand dunes in december

IRCTC Jaisalmer Package: दिसंबर की बेहतरीन ठंड में अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ किसी बढ़िया से दो तीन दिन के सफर पर जाना चाहते हैं। तो इस खास मौके पर आप राजस्थान के जैसलमेर में बहुत ही बढ़िया समय गुजार सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने दिसंबर और क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर एक टूर पैकेज (IRCTC Tour Package For December) निकाला है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप भारत की शान राजस्थान के जैसलमेर शहर में कुछ दिन गुजार सकेंगे। इस आईआरसीटीसी टूर पैकेज का नाम Jaisalmer - The Desert Adventure है। इस 3 दिन और 2 रातों वाले सफर की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी, वहीं यात्रियों को कार या बस के माध्यम से पूरा जैसलमेर घुमाया जाएगा। यहां देखें टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी और उपलब्ध सुविधाएं।

IRCTC Jaisalmer Tour Package Details

आईआरसीटीसी जैसलमेर टूर पैकेज के साथ आपको सबसे पहले रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से पिक करके होटल में चेक इन करवाया जाएगा। और फिर सफर के पहले दिन वॉर म्यूजियम तथा गड़िसर झील के मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। सफर के दूसरे दिन जैसलमेर के किले, हवेली और रेगिस्तान की सैर का मौका मिलेगा। सैम सैंड ड्यून्स में यात्रियों को ऊंट की सफारी तो राजस्थानी ठाठ-बाट का अनोखा अनुभव भी देखने को मिलेगा। एक रात होटल में गुजारने के बाद दूसरे दिन आपको रेगिस्तान के बीच में टैंट्स में सोने का भी मौका मिलेगा। जिसके बाद सुबह डैजर्ट सफारी करके कुलधरा पहुंच शॉपिंग आदि करने का समय दिया जाएगा। हालांकि डैजर्ट सफारी की लागत यात्रियों का खुद ही चुकानी पड़ेगी।

Irctc Jaisalmer Package Price

अगर आप यात्रा बड़े ग्रुप के साथ ट्रेवलर में करना चाहते हैं, तो कीमत प्रति के हिसाब से 9885 से लेकर 12445 तक जा सकती है। हालांकि इसमें भी अगर आप डबल और ट्रिपल शेयरिंग वाला ऑप्शन चुन रहे हैं, तो कीमत 6890 से लेकर 7910 तक जा सकती है। कार से जाने वाले यात्रियो के लिए कीमत 10640 से शुरु होकर 13200 तक जा सकती है। हालांकि आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर पर टूर की कीमत में अंतर आ सकता है। जिसके लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की ऑफिशियल मेल आईडी पर ईमेल भेजना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited