होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Shirdi Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते एयर टूर पैकेज में घूम आएं शिरडी, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Shirdi Package: आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन की है। ये टूर पैकेज अगले महीने की 2 और 9 यानी 2 दिसंबर और 9 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा।

Shirdi Sai Temple, IRCTC, IRCTC Shirdi PackageShirdi Sai Temple, IRCTC, IRCTC Shirdi PackageShirdi Sai Temple, IRCTC, IRCTC Shirdi Package

IRCTC Shirdi Package: शिरडी को लेकर आईआरसीटीसी ने निकाला एयर टूर पैकेज।

IRCTC Shirdi Package: शिरडी (Shirdi) श्री साईं बाबा (Shri Sai Baba) का प्रसिद्ध मंदिर (Temple) है। देशभर से भक्त यहां आते हैं। शिरडी में श्री साईबाबा को हिंदू और मुस्लिम दोनों अनुयायियों द्वारा बहुत श्रद्धा के साथ माना जाता था। अगर आप भी दिसंबर (December) के महीने में यहां आने का प्लान (Travel) बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शिरडी को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Shirdi Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप यहां आ सकते हैं।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम DELHI-SHIRDI FLIGHT PACKAGE (NDA11) है। आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन की है। ये टूर पैकेज अगले महीने की 2 और 9 यानी 2 दिसंबर और 9 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का है। दिल्ली से शिरडी आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।

टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या है 10

End Of Feed