IRCTC Northeast Package से बजट में घूमें नॉर्थ ईस्ट की सुंदर जगहें, दार्जिलिंग समेत यहां की भी होगी सैर, पत्नी-बच्चों की छुट्टियां बनेंगी स्पेशल
Northeast IRCTC Package: नॉर्थ ईस्ट को लेकर आईआरसीटीसी का ये खास पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस पैकेज में आप गंगटोक, पेलिंग और दार्जिलिंग को कवर करेंगे। पैकेज में आप डीलक्स होटल में रहेंगे, जिसमें आप 2 रातें गंगटोक, 2 रातें पेलिंग और 2 रातें दार्जिलिंग में रहेंगे।
IRCTC Northeast Package से घूमें नॉर्थ ईस्ट की सुंदर जगहें।
Northeast IRCTC Package: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और अब तक नॉर्थ ईस्ट घूमने नहीं गए हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। पूरा नॉर्थ ईस्ट किसी जन्नत से कम नहीं है। घूमने के लिए यहां के सभी राज्य काफी फेमस है। पिछले कुछ सालों से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए खूब आ रहे हैं। यहां की कुछ जगह तो ऐसी भी हैं, जो देश की बाकी जगहों से कम फेमस है, लेकिन अगर आप इन जगहों को देख लें तो आप भी इसके फैन हो जाएंगे। घूमने के साथ हनीमून के लिए भी अब लोग यहां का प्लान करने लगे हैं। गर्मियों की छुट्टियों में भी लोग अब यहां खूब आ रहे हैं। आईआरसीटीसी भी नॉर्थ ईस्ट को लेकर अलग-अलग पैकेज निकालता रहता है।
ये भी पढ़ें - बैग बांधकर हो जाएं तैयार, जन्नत की सैर करने का ये रहा शानदार प्लान, सस्ते में घूमें श्रीनगर, पहलगाम समेत ये जगहें
ये भी पढ़ें - अब सस्ते में होगी केरल की सैर, आईआरसीटीसी दे रहा है शानदार मौका, 5 दिन के पैकेज में देख सकेंगे ये सुंदर जगहें
नॉर्थ ईस्ट का कितने दिन का है पैकेज
जून महीने में आईआरसीटीसी नॉर्थ ईस्ट को लेकर एक खास एयर टूर पैकेज लेकर आया है। पैकेज का नाम SPLENDID NORTH EAST EX INDORE (WBA017) है। ये पैकेज हफ्तेभर (6 रात और 7 दिन) का है। पैकेज की शुरुआत 11 जून को इंदौर से होगी। 11 जून को आप इंदौर से हैदराबाद होते हुए बागडोगरा इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पहुंचेंगे। बाद में 17 जून को वापसी इसी फ्लाइट से हैदराबाद के रास्ते होगी।
IRCTC पैकेज में घूमेंगे ये जगह
अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आप नॉर्थ ईस्ट के इस पैकेज में कहां-कहां पर घूमेंगे। आप इस पैकेज में गंगटोक, पेलिंग और दार्जिलिंग को कवर करेंगे। पैकेज में आप डीलक्स होटल में रहेंगे, जिसमें आप 2 रातें गंगटोक, 2 रातें पेलिंग और 2 रातें दार्जिलिंग में रहेंगे। इसके अलावा पैकेज में 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर दिया जाएगा। फ्लाइट से बागडोगरा पहुंचने के बाद आपको जाइलो/इनोवा/टाटा सूमो टाइप गाड़ी से आपको पूरे पैकेज में घुमाया जाएगा। साथ ही सभी तरह के पार्किंग, टोल और ड्राइवर का भत्ता भी इस पैकेज की कीमत में शामिल है। यात्रियों का ख्याल रखते हुए पैकेज में 80 साल तक के लोगों का ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
आईआरसीटीसी का नॉर्थ ईस्ट के पैकेज की क्या है कीमत
आईआरसीटीसी के इस पैकेज को लेकर अब आपके मन में इसकी कीमत को लेकर सवाल भी उठ रहे होंगे। अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाह रहे हैं तो आप इसे एक आदमी के लिए बुक करने पर 93,550 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अगर दो लोग शेयरिंग बेसिस पर इस पैकेज को बुक करना चाह रहे हैं तो उन्हें 72,000 रुपए और अगर 3 लोग इस पैकेज को बुक करना चाह रहे हैं तो आपको 68,900 रुपए चुकाने होंगे। अगर आप बच्चे को साथ में लेकर ट्रैवल करेंगे तो आपको उसके लिए भी पैसे खर्च करने होंगे। बच्चे के लिए आपको 59,750 रुपए से लेकर 30,200 रुपए खर्च करने होंगे। बच्चे का किराया उसके लिए बेड लेने और उसकी उम्र पर अलग-अलग है।
आईआरसीटीसी का पैकेज कैसे करें बुक
अगर आप इस पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे ऑनलाइल के साथ ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर लॉगिन करके बुक करना होगा। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको IRCTC Office जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited