IRCTC Sri Lanka Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते एयर टूर पैकेज में घूम आएं श्रीलंका, हफ्तेभर होगी फुल ऐश

IRCTC Sri Lanka Package: आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप कोलंबो, कैंडी और नुवारा एलिया घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज अगले महीने की 23 तारीख यानी 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा।

IRCTC Sri Lanka Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते एयर टूर पैकेज में घूम आएं श्रीलंका।

IRCTC Sri Lanka Package: भारत (India) के साथ-साथ उसके पड़ोसी देश भी काफी सुंदर हैं। दूर-दूर से लोग यहां घूमने (Travel) के लिए आते हैं। भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका (Sri Lanka) काफी स्पेशल है। हर साल भारत से लोग घूमने के लिए श्रीलंका जाते हैं। अगर आप भी अगले महीने श्रीलंका घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप श्रीलंका के कई सुंदर शहर (Tourist Places in Sri Lanka) घूम पाएंगे।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम SRI LANKA- THE DIVINE RAMAYANA JOURNEY (EHO042) है। ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप कोलंबो, कैंडी और नुवारा एलिया घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज अगले महीने की 23 तारीख यानी 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा।

थ्री स्टार होटल में होगी रुकने की व्यवस्था

इस टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा। कोलकाता से चेन्नई से कोलंबो आना-जाना एयर इंडिया की फ्लाइट से रहेगा। थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। मील प्लान में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। श्रीलंका की वीजा फीस भी इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है। इस टूर पैकेज में अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड और 70 साल तक की उम्र वालों को ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।

End Of Feed