IRCTC Sri Lanka Package: श्रीलंका में रामायण से जुड़ी खास जगहों को लेकर IRCTC लाया स्पेशल श्रीलंका एयर टूर पैकेज, माता-पिता संग जरूर करने जाएं दर्शन

IRCTC Sri Lanka Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है। इस पैकेज के लिए पैनकार्ड के साथ छह महीने की वैधता वाला पासपोर्ट जरूरी है।

IRCTC Sri Lanka Package: श्रीलंका में रामायण से जुड़ी खास जगहों को लेकर आईआरसीटीसी का स्पेशल श्रीलंका एयर टूर पैकेज।

IRCTC Sri Lanka Package: घूमने (Travel) के शौकीन लोगों के लिए साल का चौथा महीना अप्रैल (April) बेहद खास रहता है। इस महीने काफी लोग घूमने जाते हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) भारत का पड़ोसी देश है और हर साल काफी संख्या में भारतीय (Indian Tourists) यहां घूमने के लिए जाते हैं। श्रीलंका का भगवान राम (Lord Rama) से भी कनेक्शन है। अगर आप अप्रैल महीने में श्रीलंका घूमने का प्लान (Travel Plan For Sri Lanka) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रीलंका का लेकर एक धार्मिक पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम SRI RAMAYANA YATRA EX INDORE (WBO017A) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 19 तारीख, यानी 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें इंदौर से बेंगलुरु होते हुए कोलंबो आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है। इस पैकेज के लिए पैनकार्ड के साथ छह महीने की वैधता वाला पासपोर्ट जरूरी है।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
End Of Feed