IRCTC: नवंबर में पड़ोसी देश श्रीलंका घूमने का बनाएं प्लान, जानें कितना आएगा खर्च

IRCTC Tour Package 2024: 5 रात और 6 दिन के टूर पैकेज में आपके पास संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना-जाने वाला अद्वितीय पर्यटन स्थल श्रीलंका घूमने का मौका है। आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपको कोलंबो, दांबुला, कैंडी, नुवारेलिया घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर-

IRCTC Sri Lanka Tour Package

IRCTC Sri Lanka Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आई है। आईआरसीटीसी के इस इंटरनेशनल टूर पैकेज के तहत आप अकेले या परिवार के साथ कम बजट में विदेश यात्रा कर सकते हैं। हमेशा से ही घूमने के लिए नई-नई जगह की तलाश करने वालों के लिए पड़ोसी मुल्क श्रीलंका किसी जन्नत से कम नहीं है। ऐसे में इस इंटरनेशनल टूर पैकेज के तहत आपको कई नई-नई और प्राचीन जगह देखने का मौका मिलने वाला है।

आईआरसीटीसी ने SRI LANKA RAMAYANA YATRA WITH SHANKARI DEVI SHAKTHI PEETH EX HYDERABAD के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। 6 दिन और 5 रात का के इस टूर पैकेज का कोड SHO10 है। इस पैकेज में कोलंबो, दांबुला, कैंडी, नुवारेलिया की शानदार जगहों को आपको घुमाया जाएगा।

28 नवम्बर 2024 को हैदराबाद से फ्लाइट नंबर 6E-1181 कोलंबो के लिए उड़ान भरी जाएगी। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। लक्ष्मी नारायण मंदिर, कैंडी शहर का दौरा, सांस्कृतिक शो, गौतम बुद्ध का मंदिर, रामबोड़ा हनुमान मंदिर, सीता अम्मन मंदिर, अशोक वाटिका उद्यान का दौरा करवाना इस पैकेज में शामिल है।

End Of Feed