IRCTC Tour Package: एक दिन में हो जाएंगे तिरुपति बालाजी से लेकर तिरुचनूर तिरुमाला के दिव्य दर्शन, देखें IRCTC के इस पैकेज की डिटेल्स

IRCTC Tirupati Balaji Tirumala yatra tour package (तिरुपति-तिरुमाला यात्रा): परिवार संग दो दिन के धार्मिक सफर पर जाने का मन है, तो आईआरसीटीसी संग साउथ इंडिया का तिरुपति, तिरुमाला वाला शानदार टूर पैकेज बेस्ट है। दो दिन और एक रात वाले इस सफर के लिए आपको बहुत खर्चा करने की भी आवश्यकता नहीं होगी, देखें भारतीय रेलवे के पंच देवालयम यात्रा टूर पैकेज की पूरी जानकारी।

IRCTC Tirupati balaji tirumala kanipakam south india temples tour package

IRCTC Tirupati Balaji Tirumala yatra tour package: लंबे समय से परिवार संग किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं? लेकिन कम समय और ज्यादा खर्च से परेशान हैं, तो आईआरसीटीसी का पंच देवालयम यात्रा टूर पैकेज आपके और आपके परिवार के लिए एकदम ही बेस्ट हो सकता है। दक्षिण भारत के मंदिरों की वैसे भी बात ही कुछ और है, तो अगर आप साउथ में कहीं रहते हैं और सिद्ध तिरुपति दर्शन करने की चाह है, तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज झट से बुक कर लें। दो दिन और एक रात वाले पंच देवालयम यात्रा पैकेज में आपको घूमने फिरने से लेकर रहने खाने तक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। देखें कब शुरु होगा तिरुपति दर्शन का ये किफायती पैकेज, खर्च कितना होगा और क्या सुविधाएं मिलेंगी।

आईआरसीटीसी पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें

पैकेज का नाम - पंच देवालयम

पैकेज का कोड - SHH035

घूमने की जगह - कानिपकम, तुरुचनूर, तिरुमाला और तिरुपति

End Of Feed