IRCTC Tour Package: त्योहारी सीजन में कर आओ तिरूपति बालाजी के दर्शन, खाने-रहने की सुविधा शामिल
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है बेहद ही सस्ता और शानदार टूर पैकेज जिसके तहत आपको तिरूपति मंदिर घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज में जो हैदराबाद से शुरू होगा आपको तिरुमाला, तिरुचानूर, श्रीखलाहस्ती, कनिपकम और श्रीनिवास में दर्शन करवाए जाएंगे। बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं।
IRCTC Tour Package
IRCTC Tirupati Balaji Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार और बजट में टूर पैकेज लेकर आई है। इस टूर पैकेज के तहत आपको आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित, तिरूपति मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। 1 रात और 2 दिन के इस पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI DARSHANAM (SHA01A) है। इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट के द्वारा घुमाया जाएगा।
घूम आओ दुनिया के टॉप 10 खुशहाल देश, जानें क्या भारत के लोग वाकई खुश हैं?
हैदराबाद से इस यात्रा के लिए उड़ान भरी जाएगी जहां से आप तिरूपति हवाईअड्डे पहुंचेंगे। इस टूर पैकेज में आपको राउंड ट्रिप का एयर टिकट दिया जा रहा है। A/c होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकाफास्ट, लंच से लेकर डिनर किसी का भी खर्चा आपको अपनी जेब से नहीं करना होगा।
तिरुमाला, तिरुचानूर, श्रीखलाहस्ती, कनिपकम और श्रीनिवास मनागपुरम में दर्शन करवाए जाएंगे। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इस टूर पैकेज के लिए काफिला 2 नवम्बर को जयपुर से निकलेगा।
अगर आप सोलो ट्रैवल कर रहे हैं तो इस पैकेज के लिए आपको 16830 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 15140 रुपये किराया होगा। ट्रिपल शेयरिंग के लिए किराया 15050 रुपए तय किया गया है। अगर आप के साथ कोई बच्चा ट्रैवल कर रहा है तो आपको 14230 रुपए देने होंगे।
इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ विकल्प पर क्लिक करके करके सीधे बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप 8287932230, 8287932229, 040-27702407 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited