होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Tirupati Package: अप्रैल में पत्नी-बच्चों संग करें तिरुपति के मंदिरों के दर्शन, पैकेज की कीमत सुनकर तुरंत कराएंगे बुकिंग

IRCTC Tirupati Package: आईआरसीटीसी के इस खास धार्मिक एयर टूर पैकेज इसी महीने की 6, 11 और 13 अप्रैल को मायानगरी मुंबई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें मुंबई से चेन्नई आना-जाना इंडिगो की फ्लाइट से होगा।

IRCTC Tirupati Package, Tirupati Package, IRCTCIRCTC Tirupati Package, Tirupati Package, IRCTCIRCTC Tirupati Package, Tirupati Package, IRCTC

IRCTC Tirupati Package: अप्रैल में पत्नी-बच्चों संग करें तिरुपति के मंदिरों के दर्शन।

IRCTC Tirupati Package: देश में लोग घूमने के साथ ही भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर भी जाते हैं। देशभर में भगवानों के अलग-अलग मंदिर हैं। हर राज्य में आपको सभी भगवानों के मंदिर देखने को मिल जाएंगे। भगवान विष्णु के मंदिर तिरुपति (Tirupati) में हर दिन भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। अगर आप भी अप्रैल के महीने में तिरुपति (Travel Plan For Tirupati) जाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अप्रैल महीने में तिरुपति (Tirupati) को लेकर एक खास धार्मिक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप तिरुपति में भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालाहस्ती मंदिर के दर्शन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें - इस बार की चैत्र नवरात्रि बनेगी स्पेशल, घरवालों के साथ इन 5 जगहों पर जरूर करें विजिट

End Of Feed