IRCTC Tour Package: घूम आओ अयोध्या, पोखरा, मुक्तिनाथ, काठमांडू; केवल इतना है किराया
IRCTC AYODHYA-MUKTINATH Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको अयोध्या के साथ ही नेपाल के ट्रांस-हिमालयी इलाके में स्थित मुक्तिनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। इस टूर पैकेज में आपको घूमने के साथ-साथ ढेर सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। 11 नवम्बर 2024 को ट्रेन नंबर - 22613 से घुमाया जाएगा।
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package 2024: अयोध्या, पोखरा, मुक्तिनाथ, काठमांडू ऐसी जगह है जिसे लाइफ में कम से कम एक बार तो टूरिस्ट जरूर एक्सप्लोर करना चाहते हैं। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको इन खूबसरत जगहों पर घुमाया जा रहा है। AYODHYA-MUKTINATH (NEPAL) CHARTER COACH TOUR नाम से लॉन्च हुए इस पैकेज में कम बजट में आप यात्रा कर सकेंगे। 13 दिन और 12 रात का ये टूर पकैज है। इस पैकेज का कोड SMR042 है।
नेपाल की खासियत: नेपाल को दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप के रूप में जाना जाता है। यह छोटा सा प्यारा देश दुनिया के सबसे ऊंचे बर्फीले पहाड़ों और जीवंत संस्कृतियों, धर्मों, प्राचीन इतिहास और भाषाओं वाले जातीय समूहों का घर है। बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी अल्पाइन जलवायु इसे अलग और अनूठा बनाती है। हिमालय की कुल लंबाई का लगभग एक तिहाई और दुनिया की आठ सबसे ऊंची चोटियां नेपाल में स्थित हैं। भगवान बुद्ध का जन्म स्थान, पवित्र हिंदू स्थल, सुंदर मंदिर, स्तूप, कई यूनेस्को विरासत स्थल इस जगह की पहचान है।
मुक्तिनाथ का मंदिर: नेपाल के ट्रांस-हिमालयी इलाके में 3,800 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं की तलहटी में मुक्तिनाथ का मंदिर स्थित है। यह स्थल हिंदू और बौद्ध दोनों के लिए पवित्र है। मुक्ति क्षेत्र, या जहां मुक्तिनाथ मंदिर स्थित है इसका उल्लेख रामायण, बराह पुराण और स्कंद पुराण जैसे हिंदू धर्मग्रंथों में किया गया है।
इतना होगा खर्चा: अगर आप अकेले इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 56650 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करना यानि डबल शेयरिंग के लिए 50310 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति खर्चा 49070 है। 2 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 28080 तय किया गया है।
पैकेज से जुड़ी जानकारी: 11 नवम्बर 2024 को ट्रेन नंबर - 22613/आरएमएम-एवाईसी सुपर-फास्ट एक्सप्रेस द्वारा मंडपम से 00.30 बजे प्रस्थान किया जाएगा। इस पैकेज में ट्रेन के द्वारा आपको घुमाया जाएगा। ब्रेकफास्ट और होटल का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों में से किसी पर भी कॉल कर सकते हैं 8287931964, 9003140739, 9003140680, 8287932122।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited