IRCTC Tour Package 2024: रामलला के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी लाया टूर पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च

IRCTC Ayodhya Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए कम बजट में शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको अयोध्या की पावन नगरी में रामलला के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं वो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package 2024: पवित्र सरयू नदी के तट पर स्थित पावन शहर अयोध्या भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित है। अयोध्या, जिसे साकेत के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक प्राचीन शहर है, भगवान श्री राम का जन्मस्थान और महान महाकाव्य रामायण की स्थापना से जुड़ी इस जगह पर अब आप बेहद कम दाम में यात्रा कर सकेंगे। अयोध्या हमेशा से ही श्रद्धालुओं की पहली पसंद रही है। ये ऐसी जगह है जहां कम से कम एक बार भक्त रामलला के दर्शन के लिए जरूर जाता है। अब आपका ये सपना कम बजट में पूरा होने वाला है।

आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको अयोध्या घुमाया जा रहा है। RAM LALLA DARSHAN AYODHYA नाम से लॉन्च हुए इस पैकेज में आपको सरयू घाट, हनुमान गढ़ी और कनक भवन भी घुमाया जा रहा है। 2 दिन और 1 रात का ये टूर पकैज है।

इस टूर पैकेज का कोड NDR012 है। अगर आप अकेले इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 16020 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करने के लिए 11040 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 9510 प्रति व्यक्ति खर्चा है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी किराया 9170 तय किया गया है।

End Of Feed