IRCTC: 6 दिन तक रहोगे विदेश में, खर्चा होगा सिर्फ 39600 रुपया; रहना खाना फ्री

Nepal tour package: नए साल में प्रवेश करने से पहले आपका विदेश घूमने का सपना पूरा हो सकता है। आपके लिए साल 2024 को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए आईआरसीटीसी बेहद कम बजट में नेपाल टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं-

IRCTC Tour package

IRCTC Nepal Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक आईआरसीटीसी नया पैकेज लेकर आई है जिसके तहत आपको बेहद कम दाम में विदेश यात्रा करवाई जा रही है। साल 2024 का अंत आप विदेश घूमकर कर सकते हैं इसके लिए पूरा इंतजाम हो चुका है। नेपाल की यात्रा प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने के साथ ही धार्मिक महत्वता भी रखती है। नेपाल घूमने में कितना खर्चा आएगा? नेपाल में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है? इन तमाम सवालों का जवाब आईआरसीटीसी के इस पैकेज के माध्यम से आपको मिल जाएगा।

6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने BEST OF NEPAL EX DELHI के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। पैकेज में पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर समेत काठमांडू और पोखरा के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों के दर्शनीय स्थल शामिल किए गए हैं।

पूरे दौरे के दौरान पेशेवर अंग्रेजी बोलने वाला गाइड आपके साथ रहेगा। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। 3 स्टार होटल में पांच रातों का आवास, जिसमें काठमांडू में 03 रातें और पोखरा में 02 रातें शामिल हैं। पुश बैक आरामदायक सीटों के साथ AC डीलक्स बस से आपको घुमाया जाएगा। रॉयल नेपाल फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में वापसी का कंफर्म टिकट भी है।

End Of Feed