IRCTC Tour Package 2024: ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ कर लो दिव्य दक्षिण यात्रा, जानें कितना होगा खर्चा, रहना-खाना फ्री

IRCTC DIVYA DAKSHIN YATRA Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको कम बजट में तिरुवन्नामलाई, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, तंजावुर की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज को बुक करने के बाद रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको कोई चिंता नहीं करनी होगी।

IRCTC Tour Package 2024 DIVYA DAKSHIN YATRA

IRCTC Tour Package 2024: आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 2AC, 3AC और स्लीपर कैटेगरी में ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दिव्य दक्षिण यात्रा (कार्तिक मास स्पेशल) टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको तिरुवन्नामलाई [अरुणाचलम] - रामेश्वरम - मदुरै - कन्याकुमारी तिरुवनंतपुरम - त्रिची की यात्रा करवाई जाएगी।

DIVYA DAKSHIN YATRA WITH JYOTIRLINGA (KARTIKA MASAM SPECIAL) नाम से लॉन्च हुए इस पैकेज में आपको अरुणाचलम मंदिर, रामेश्वरम, मीनाक्षी अम्मन मंदिर, रॉक मेमोरियल, गांधी मंडप, सनसेट पॉइंट, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, श्रीरंगम मंदिर घुमाया जा रहा है। 9 दिन और 8 रात का ये टूर पकैज है जिसमें ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा शामिल है।

इस टूर पैकेज का कोड SCZBG30 है। 2AC के लिए किराया 28,450, 3AC के लिए किराया 21,900 वहीं स्लीपर से अगर आप यात्रा करने का मन बनाते हैं तो फिर आपको 14,250 रुपए खर्च करने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया क्रमश: 27,010, 20,700 और 13,250 रुपए तय किया गया है। कुल 578 सीट हैं (SL: 320, 3AC: 206, 2AC: 50)

End Of Feed