IRCTC Tour Package: सस्ते में घूम आओ हिमाचल प्रदेश, 8 दिन की ट्रिप के लिए खर्च करने होंगे केवल इतने रुपए

IRCTC Himachal Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको हिमाचल में डलहौजी और धर्मशाला की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको घूमने के साथ-साथ ढेर सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। Dharamshala jane me kitna kharcha aaega इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सारी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package 2024: हिमाचल एक ऐसी जगह है जिसे लाइफ में कम से कम एक बार तो आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको डलहौजी और धर्मशाला घुमाया जाएगा। EVERGREEN HIMACHAL नाम से लॉन्च हुए इस पैकेज में कम बजट में आप खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा कर सकेंगे। 8 दिन और 7 रात का ये टूर पकैज है जिसमें आपको दलाई लामा का मठ, भागसू झरना, हिमालय के अद्भुत दृश्य, सुभाष बावली ऐसी तमाम जगह घुमाया जाएगा। इस पैकेज का कोड EHR127 है।

लखनऊ में ले लो हिल स्टेशन का मजा, सिर्फ 599 रुपए खर्च करके बन जाओ महाराजा

धर्मशाला अपने खूबसूरत पहाड़ी दृश्यों, तिब्बती संस्कृति और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है ऐसे में आपको पूरा आनंद मिलने की उम्मीद है। अगर आप अकेले इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 46250 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करना यानि डबल शेयरिंग के लिए 28250 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति खर्चा 24400 है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी किराया 12350 तय किया गया है।

5 नवम्बर 2024 को हावड़ा रेलवे स्टेशन से 23:55 बजे ट्रेन नंबर 12331/हिमगिरी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान किया जाएगा। इस पैकेज में ट्रेन के द्वारा आपको घुमाया जाएगा। ब्रेकफास्ट और होटल का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। 3AC में कंफर्म टिकट है। इस पैकेज में आपकी छोटी से छोटी जरुरतों का ध्यान रखने की कोशिश की गई है।

इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग से लेकर अन्य किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों में से किसी पर भी कॉल कर सकते हैं 8595904074, 6290861577, 7003125135, 8100829002।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited