IRCTC Tour Package: अयोध्या से लेकर वाराणसी तक घूमने का सुनहरा मौका, सस्ते में मिल रही हैं तमाम सुविधाएं

IRCTC Tour Package 2024: प्रयागराज, अयोध्या, बोधगया, वाराणसी एकसाथ घूमने का आपके पास सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए कम बजट में एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आई है जिसके तहत आप इन 4 जगहों पर एकसाथ घूम सकोगे। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package 2024: नए साल की शुरुआत से ठीक पहले और साल 2024 को और खास बनाने के लिए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस नए पैकेज में कम बजट में आपको प्रयागराज, अयोध्या, बोधगया, वाराणसी घूमने का मौका मिल रहा है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने Holy Kashi with Ayodhya Prayagraj and Bodhgaya के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है।

इस शानदार यात्रा के दौरान आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और सारनाथ, गंगा आरती, त्रिवेणी संगम, पातालपुरी, हनुमान मंदिर, राम जन्मभूमि, हनुमान घाटी मंदिर घुमाया जाएगा। ठहरने के अलावा आपको ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल होगा।

11 दिसंबर 2024 को कोयंबटूर से 07.40 बजे प्रस्थान और 19.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आपका आगमन होगा। आपकी यात्रा का सर्किट कुछ इस प्रकार होगा- काशी-बोधगया-प्रयागराज-अयोध्या (वाराणसी-3 रात, अयोध्या-1 रात, बोधगया-1 रात) इस पैकेज का कोड SEA16 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप बुक नॉउ पर क्लिक करके इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed