IRCTC Tour Package 2024: कोच्चि से लेकर मुन्नार तक, 7 दिन के टूर पैकेज के लिए देनी होगी इतनी कीमत

IRCTC Mesmerizing Kerala: 1 अक्टूबर से इस शानदार पैकेज की शुरुआत हो रही है जिसके तहत आपको केरल में घुमाया जाएगा। इस पैकेज में तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। इस पैकेज के लिए बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस पैकेज का कोड SEH047 है।

IRCTC TOUR package

IRCTC TOUR package 2024: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर अगर आप कुछ टाइम शांति से स्पेंड करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर खास होने वाली है। दरअसल, लोग ट्रैवल तो करना चाहते हैं लेकिन, उसको लेकर प्लान करना काफी ज्यादा थका देने वाला प्रोसेस होता है ऐसे में आपकी इस परेशानी को आईआरसीटीसी दूर कर रही है। IRCTC लेकर आया है 7 दिन और 6 रात का शानदार टूर पैकेज जिसके तहत आप मुन्नार, थेक्कडी, अलेप्पी, त्रिवेन्द्रम और कोच्चि की यात्रा कर सकेंगे।

MESMERIZING KERALA नाम से इस पैकेज की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो रही है जिसमें आपको केरल में 7 उत्साहजनक दिनों के साथ घुमाया जाएगा। मुन्नार में विशाल चाय के बागान का अन्वेषण करना आपकी यात्रा को और सुखद बना सकता है। इस पैकेज का कोड SEH047 है।

End Of Feed