IRCTC Tour Package: वंदे भारत से करिए रामलला के दर्शन, दिवाली पर लॉन्च हुआ बेस्ट टूर पैकेज

IRCTC Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने RAM LALLA DARSHAN AYODHYA नाम से एक पैकेज को लॉन्च किया है जिसके तहत श्रद्धालु सरयू घाट, रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन बिना किसी टेंशन के घूम सकेंगे। इस पैकेज में रहने से लेकर खाने-पीने का खर्चा भी शामिल किया गया है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package 2024, RAM LALLA DARSHAN AYODHYA: अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन श्रद्धालुओं को एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव से भर देते हैं। रामलला के दर्शन की चाह लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन धरती पर आते हैं। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी एक तोहफा लेकर आई है। श्रद्धालुओं के लिए RAM LALLA DARSHAN AYODHYA (NDR012) के नाम से एक पैकेज लॉन्च किया गया है जिसके तहत अयोध्या में राम भक्तों को घुमाया जाएगा।

ये पैकेज 1 रात और दिन का होगा जिसमें ट्रेन के द्वारा श्रद्धालुओं को घुमाया जाएगा। सरयू घाट, रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन इन गंतव्यों को इस यात्रा के द्वारा कवर किया जाएगा। होटल ताराजी रिज़ॉर्ट में आपके ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस पैकेज में खाने-पीने का खर्चा भी शामिल किया गया है।

अब आपको खर्चे से जुड़ी जानकारी दे देते हैं। अगर आप अकेले यात्रा करने के इच्छुक हैं तो इस पैकेज के लिए आपको 16020 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 11040 रुपये किराया होगा। ट्रिपल शेयरिंग के लिए किराया 9510 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 9170 रुपए तय किया गया है।

End Of Feed