होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Tour Package: सिर्फ 60 हजार रुपए में जाएं बैंकॉक, महिलाओं के लिए भी बेहद सुरक्षित है ये पैकेज

IRCTC Thailand Package: अगर आप अगले महीने में परिवार के साथ या फिर अकेले विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके ही लिए है। IRCTC लेकर आया है आपके लिए शानदार टूर पैकेज जिसके तहत आप सस्ते में बैंकॉक की यात्रा कर सकते हैं।

IRCTC Bangkok PackageIRCTC Bangkok PackageIRCTC Bangkok Package

IRCTC Bangkok Package

IRCTC Bangkok Package: विदेश घूमना हर भारतीय ने कम से कम एक बार अपनी लाइफ में जरूर सोचा होगा। ऐसे में भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। IRCTC लेकर आई है थाइलैंड घूमने का शानदार पैकेज जिसके तहत आप कम खर्चें में दिल खोलकर विदेश की यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: परिवार के साथ Andaman-Nicobar घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की ट्रिप के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

इस दिन से हो रही है पैकेज की शुरुआत: थाइलैंड डिलाइट एक्स कोचीन (SE012) के नाम से आए इस पैकेज की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से हो रही है। कोच्चि से इस शानदार सफर की शुरुआत होगी जो 22 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इस पैकेज के तहत आपको पटाया और बैंकॉक की यात्रा कराई जाएगी। 04 रातें खाने-पीने के साथ होटल में रहने की पूरी व्यवस्था (2 रातें पटाया में और 02 रातें बैंकॉक में)।

End Of Feed