IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है सस्ते में बैंकॉक घूमने का मौका, 5 दिन की होगी ट्रिप, इतना होगा खर्चा

IRCTC Bangkok Package: अब आप नए साल की शुरुआत विदेश में कर सकते हैं। आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद कम बजट में बैंकॉक और पटाया का टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपको 5 दिन और 4 रात विदेश में घूमने का मौका मिलेगी। इस बजट फ्रैंडली टूर पैकेज में आपको तमाम सुविधाएं मिल रही हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Thailand Tour Package: आपके लिए नए साल की शुरुआत शानदार हो इसके लिए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने बेहद कम बजट में आपके लिए इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में आपको थाईलैंड में पटाया और बैंकॉक में घुमाया जाएगा। थाईलैंड अपनी सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थल के अलावा घने जंगल, समतल मैदानी इलाके और सुंदर समुद्र तट के लिए हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां की नाइटलाइफ भी काफी शानदार होती है जो नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए उपयुक्त जगह है। 5 दिन और 4 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने NEW YEAR GET AWAY - THAILAND DELIGHTS EX BENGALURU के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है।

पूरी यात्रा के दौरान पेशेवर और अंग्रेजी बोलने वाला गाइड आपके साथ होगा जिससे आपकी यात्रा सुगम होगी। इस पैकेज के तहत आपको टाइगर पार्क, अल्कज़ार शो, कोरल आइलैंड टूर, डीजे के साथ नए साल की पूर्व संध्या पर विशेष रात्रिभोज, गोल्डन बुद्ध और रिक्लाइनिंग बुद्ध मंदिर, छाओफराया रिवर क्रूज़, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। शानदार होटल में आपके ठहरने का इंतजाम कर दिया गया है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है।

29 दिसंबर 2024 को 23.10 बजे बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान और 04:10 बजे बैंकॉक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपका आगमन होगा।

End Of Feed