IRCTC Tour Package: सोमनाथ-नागेश्वर-द्वारकाधीश के कर लें दर्शन, केवल खर्च करने होंगे इतने रुपए
IRCTC Tour Package 2024: परिवार के साथ या अकेले अहमदाबाद की यात्रा का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट को लेकर कंफ्यूज हैं? IRCTC लेकर आया है ऐसा टूर पैकेज जो आपकी टेंशन को आधा कर देगा और आपको कम बजट में घुमाएगा। ये टूर 9 रात और 10 दिन का होगा जिसमें आप तमाम जगहों पर घूम सकेंगे।
IRCTC Tour Package 2024
IRCTC Gujarat Tour Package: अगर आप शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर भारत में ही कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन, टूर पैकेज की कीमत को लेकर आपके मन में तमाम तरह के सवाल चल रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने नए टूर पैकेज में यात्रियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस टूर पैकेज का नाम GARVI GUJARAT है जिसके तहत यात्री Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist train के माध्यम से अहमदाबाद, दीव, द्वारका, केवड़िया, पावागढ़, सोमनाथ, वडनगर, वडोदरा की यात्रा कर सकेंगे।
इस दिन से हो रही है यात्रा की शुरुआत: आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च किए गए इस पैकेज द्वारा यात्रा की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 होगी। ये टूर 9 रात और 10 दिन का होगा। दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलना शुरू होगी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनर पहुंचेगी। इस पैकेज में आपको खाने-पीने के लिए मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सबकुछ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: नोएडा में 1k में अमीरों वालील लाइफ
इन जगहों के होंगे दर्शन: इस दौरे में जिन प्रसिद्ध मंदिरों का प्रदर्शन किया जाएगा उनमें से कुछ हैं सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर। इतिहास प्रेमियों के लिए, कीर्ति तोरण (वडनगर), मोढेरा सूर्य मंदिर, रानी की वाव, दीव किला जैसे विरासत स्थल इस 10 दिनों के दौरे के कुछ प्रमुख आकर्षण रहने वाले हैं।
इतने रुपये से हो रही है पैकेज की शुरुआत: इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कम से कम 54,710 रुपये खर्च करने होंगे। इस पैकेज को 3AC डिब्बे में सिंगल बुक करने पर 63,080 रुपए देने होंगे वहीं अगर आप 2 लोगों के लिए ये पैकेज लेंगे तो प्रति व्यक्ति किराया 55,640 पड़ेगा। तीन लोगों की शेयरिंग में किराया 54,710 रुपए हो जाएगा। 1 AC और 2AC की यात्रा में पैकेज थोड़ा मंहगा पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: पैसा बहाकर गोवा क्यों जाते हैं?
ऐसे करें टूर पैकेज के लिए बुकिंग: इस टूर पैकेज का कोड CDBG20 है। इसकी बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर सीधे कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में टोटल बर्थ 150 है। ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं (8595931047 (मोनिका), 8287930484 (सुभाश्री), 8287930032 (अभिषेक), 8882826357 (प्रणीत) और 8287930299 (प्रफुल्ल)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited