IRCTC Tour package 2024: खूबसूरत केरल घुमने का सुनहरा मौका, इतना है किराया; मिल रही ये सुविधाएं

Kerala tour package: प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और अद्भुत समुद्र तटों के लिए फेमस केरल घूमने का आपके पास मौका है। इस साल को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए आईआरसीटीसी बेहद कम बजट में केरल घूमने का पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं-

IRCTC Tour package 2024

IRCTC Kerala Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक आईआरसीटीसी नया पैकेज लेकर आई है जिसके तहत कम बजट में आपको केरल की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और अद्भुत समुद्र तट देखने का मौका मिलेगा। केरल घूमने में कितना खर्चा आएगा? केरल में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है? इन तमाम सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलने जा रहा है जिसको जानने के बाद फटाफट से आप केरल घूमने का प्लान कर सकते हो। 7 दिन और 6 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने MESMERIZING KERALA के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है।

इस बेहद ही शानदार टूर पैकेज के तहत आपको एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान और चाय संग्रहालय, डच पैलेस, सेंट फ्रांसिस चर्च, सांता क्रूज़ बेसिलिका, मुन्नार, डैम इको पॉइंट, कुंडला डैम झील जैसे दर्शनीय स्थलों पर घुमाया जाएगा। टूर सर्किट: Kochi(1) – Munnar (2) –Thekkady (1) – Kumarakom/Alleppey (1)-Trivandrum/ Kovalam (1): (7दिन/ 6रात)

2 दिसंबर 2024 को एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन/कोच्चि हवाई अड्डे से आपको पिकअप किया जाएगा। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। पूरे दौरे के लिए एक विशेष एसी वाहन से आपको सफर करवाया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप बुक नॉउ पर क्लिक करके इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड SEH047 है।

End Of Feed