खूबसूरत समुद्र तट के दीदार का सुनहरा मौका, 4165 रुपए में ऐसे घूम आओ Vizag, रहने-खाने की नो टेंशन

IRCTC tour package: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर अगर आप शांति में कुछ टाइम समुद्र तट के किनारे स्पेंड करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका है। आईआरसीटीसी लेकर आया है नया पैकेज जिसके तहत आप आंध्र प्रदेश के इस सुंदर शहर को एक्सप्लोर कर सकेंगे और अपनी टूर डायरी में एक और खूबसूरत जगह शामिल कर पाएंगे।

IRCTC tour package 2024

IRCTC tour package: विशाखापट्टनम जिसे Vizag के नाम से भी जाना जाता है, आंध्र प्रदेश के केंद्र में सबसे पुराने बंदरगाह प्रतिष्ठानों में से एक है। ऐसे में अगर आप शांत परिदृश्य और सुरम्य समुद्र तट देखने के इच्छुक हैं तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है ऐसा शानदार पैकेज जिसके तहत आप बेहद कम दम में इस शहर की खूबसूरती को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Vizag Bliss के नाम से भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने इस पैकेजो को लॉन्च किया है। 26 सितंबर 2024 को शुरू होने वाली इस जर्नी में विशाखापत्तनम और सिंहाचलम को कवर किया जाएगा। 1 रात और 2 दिन के इस पैकेज में पहले दिन विशाखापट्टनम हवाई अड्डे/रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड पर आगमन के बाद आपको पिक किया जाएगा।
End Of Feed