IRCTC Tour Package: नए साल पर घूम आओ दुबई, इतना होगा खर्चा, रहने-खाने की नो टेंशन
IRCTC Tour Package 2025: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको दुबई की सैर करवाई जाएगी। इस इंटरनेशनल टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं बुकिंग डिटेल से लेकर खर्चे तक सभी पर डिटेल में एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package
IRCTC Dubai Tour package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए DAZZLING DUBAI EX DELHI के नाम से इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। ये नया टूर पैकेज दुबई घूमने का सपना रखने वाले पर्यटकों के लिए बेहद किफायती रहने वाला है। 5 रात और 6 दिन का ये टूर पैकेज है। 16 जनवरी 2025 को दिल्ली से दुबई के लिए काफिला रवाना होगा। इस पैकेज का कोड NDO22A है।
बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, धौक्रूज़ राइड, बेली डांस के साथ गाला डिनर, हिंदू मंदिर और अबू धाबी के दर्शनीय स्थल की यात्रा इस टूर पैकेज में शामिल है। गौर करने वाली बात ये है कि रहने से लेकर खाने पीने की आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है आपको अलग से एक भी पैसा खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रैवल इन्श्योरेंस इस पैकेज में शामिल है। पूरे दौरे के दौरान एक लोकल टूर गाइड आपकी मदद के लिए रहेगा।
खर्चे की बात करें तो सोलो ट्रैवल करने में आपको ₹ 129600 का खर्चा आएगा। वहीं ट्विन और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा ₹ 109600 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 104000 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8287930718, 8287930624, 9717641764, 9717648888, 8287930715 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

बेहद खास होगी मध्य प्रदेश यात्रा, परिवार के साथ जरूर करें इन 3 जगहों की यात्रा

Travel Tips: शिशुओं और छोटे बच्चों के साथ यात्रा कैसे करें यात्रा, काम आएगी ये जरूरी बात

IRCTC Tour Package: निकल जाएं मलेशिया के खूबसूरत सफर पर, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Spiritual Tourism: घूमने के लिए बेस्ट है अमृतसर, इस बार बनाएं इस धार्मिक जगह जाने का प्लान

भूल नहीं पाएंगे साउथ इंडिया की यात्रा, ऊटी हो गया पुराना, इस बार जाएं यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited