IRCTC Tour Package: नए साल पर घूम आओ दुबई, इतना होगा खर्चा, रहने-खाने की नो टेंशन

IRCTC Tour Package 2025: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको दुबई की सैर करवाई जाएगी। इस इंटरनेशनल टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं बुकिंग डिटेल से लेकर खर्चे तक सभी पर डिटेल में एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Dubai Tour package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए DAZZLING DUBAI EX DELHI के नाम से इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। ये नया टूर पैकेज दुबई घूमने का सपना रखने वाले पर्यटकों के लिए बेहद किफायती रहने वाला है। 5 रात और 6 दिन का ये टूर पैकेज है। 16 जनवरी 2025 को दिल्ली से दुबई के लिए काफिला रवाना होगा। इस पैकेज का कोड NDO22A है।

बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, धौक्रूज़ राइड, बेली डांस के साथ गाला डिनर, हिंदू मंदिर और अबू धाबी के दर्शनीय स्थल की यात्रा इस टूर पैकेज में शामिल है। गौर करने वाली बात ये है कि रहने से लेकर खाने पीने की आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है आपको अलग से एक भी पैसा खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रैवल इन्श्योरेंस इस पैकेज में शामिल है। पूरे दौरे के दौरान एक लोकल टूर गाइड आपकी मदद के लिए रहेगा।

End Of Feed