IRCTC: दुबई और अबू धाबी घूमने का बढ़िया मौका, सिर्फ इतना है किराया

IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने आपके लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको विदेश घुमाया जाएगा। रहने से लेकर खाने पीने का इंतजाम कर दिया गया है। परिवार के साथ या फिर अकेले आप इस बेहद ही किफायती टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

IRCTC tour package

IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटी ने आपके लिए अबू धाबी के साथ दुबई घूमने का इंतजाम कर दिया है। DAZZLING DUBAI EX DELHI नाम से टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है जिसका कोड NDO22A है। यह पैकेज पर्यटकों को बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, धौक्रूज राइड, बेली डांस के साथ गाला डिनर, हिंदू मंदिर और अबू धाबी के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का अवसर प्रदान करता है।

20 फरवरी 2025 को दिल्ली से इस शानदार यात्रा के लिए आपको उड़ान भरना है। शारजाह एयरपोर्ट पर आपके आगमन पर, आईआरसीटीसी का टूर प्रतिनिधि आपसे मिलेगा और आपका स्वागत करेगा। चेक-इन के बाद आराम करें और होटल के आतिथ्य का आनंद लें। दुबई में रात्रि विश्राम का भी बढ़िया इंतजाम आपके लिए कर दिया गया है।

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का भी इंतजाम इस पैकेज में शामिल है। ट्रैवल इन्श्योरेंस भी इसमें कवर है। पूरे दौरे के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आपके साथ आपकी मदद के लिए रहेगा।

End Of Feed