IRCTC: 7 दिन में दिल खोलकर घूमिए नेपाल, बुकिंग से लेकर खर्चे तक जानें सारी जानकारी

IRCTC Tour Package: साल 2025 आपके लिए और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। नेपाल की हसीन वादियों की सैर करने के साथ इस पैकेज में आप तमाम धार्मिक जगहों की भी सैर करने वाले हैं। पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं और इस पैकेज की बुकिंग कैसे करें इस पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Nepal Tour package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए NEPAL WITH MUKTINATH DARSHAN के नाम से नया और बेहद किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको नेपाल के शानदार पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलने वाला है। 6 रात और 7 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 18 फरवरी 2025 को इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट AI 635 से काफिला नेपाल के लिए निकलेगा।

इस पैकेज का कोड WBO039 है। की यात्रा इस टूर पैकेज में शामिल है। बौद्धनाथ स्तूप, पशुपतिनाथ मंदिर, पोखरा, काठमांडू, मनकामना मंदिर, मुक्तिनाथ मंदिर दर्शन, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, सारंगकोट की शानदार यात्रा इस पैकेज में शामिल है। रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको किसी भी चीज की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

End Of Feed