IRCTC Tour Package: महाकुंभ के साथ कर आओ रामलला के दर्शन, सिर्फ इतना है किराया

IRCTC Tour package 2025: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत आपको बेहद कम दाम में महाकुंभ में डुबकी लगाने के साथ ही अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। रहने से लेकर खाने-पीने तक के अलावा इस पैकेज के लिए बुकिंग से रिलेटेड जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC tour package

IRCTC Tour package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए नई सौगात लेकर आई है। आईआरसीटीसी ने फरवरी के महीने को आपके लिए बेहद खास बनाने के लिए नया और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत आपको प्रयागराज के अलावा वाराणसी, गया और अयोध्या घूमने का मौका मिल रहा है। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा इसमें डुबकी लगाने को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब आपके पास इस धार्मिक मेले का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है।

6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 27 जनवरी 2025 को वाराणसी एयरपोर्ट से आपको यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। इस पैकेज के तहत आपको अयोध्या में रामलला के दर्शन के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन भी करवाए जाएंगे। 30 जनवरी को काफिला प्रयागराज पहुंचेगा जहां आपको त्रिवेणी संगम ले जाया जाएगा।

इस पैकेज के तहत फ्लाइट का टिकट आपके लिए किया जाएगा। स्टेंडर्ड होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। लंच का खर्चा पैकेज में शामिल नहीं है। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी इस पैकेज में शामिल हैं।

End Of Feed