IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च

IRCTC Tour Package 2025: नए साल पर परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हो? आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। साल 2025 की शुरुआत खास हो इसके लिए आप बेहद कम दाम में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की यात्रा कर सकते है। बुकिंग डिटेल से लेकर रहने खाने तक की तमाम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Andaman and Nicobar Tour Package: आईआरसीटीसी ने आपके लिए नए साल के पहले महीने को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए Romantic Andaman Holidays - Gold नाम से नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको किफायती दाम में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की यात्रा करवाई जाएगी। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 23 जनवरी 2025 को पैकेज की अपकमिंग डेट है।

पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर आगमन के साथ आपके यात्रा की शुरुआत होगी। एयरपोर्ट तक आपको खुदके खर्चे पर आना होगा। एयरपोर्ट पर आईआरसीटीसी का स्थानीय प्रतिनिधि आपका स्वागत करेगा और आपको होटल में ले जाया जाएगा। दोपहर के भोजन के बाद आपकी यात्रा की शुरुआत होगी। इस पैकेज के तहत कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल ( सभी स्वतंत्रता प्रेमी लोगों के लिए तीर्थस्थल) रॉस द्वीप जैसे आकर्षण टूरिस्ट प्लेस की यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा भी इस पैकेज में बहुत कुछ है जो आपकी कल्पना से परे हो सकता है।

रहने से लेकर खाने का इंतजाम इस पैकेज में शामिल है। खर्चे की बात करें तो सोलो ट्रैवल यानि सिंगल यात्रा के लिए आपको 46,080 रुपए खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 27,500 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में प्रतिव्यक्ति किराया 25,300 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 17,100 रुपए है।

End Of Feed