IRCTC Tour Package: ट्रेन से करें भूटान की यात्रा, सिर्फ इतना है 10 दिन का किराया

IRCTC Tour Package 2025: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। 9 रात और 10 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है। इस पैकेज को विशेष रूप से आरामदायक रेल यात्रा वाले पर्यटकों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Bhutan Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी घुमक्कड़ लोगों के लिए सौगात लेकर आई है। आईआरसीटीसी ने Royal Bhutan International Rail Package के नाम ले नया इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। ये टूर पैकेज बेहद किफायती और आकर्षक है जिसके बारे में जानकर शायद ही आप खुदको बुकिंग करने से रोक पाएंगे। इस पैकेज का कोड EHR142 है।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

10 दिन और 9 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। कोलकाता - हासीमारा तक का सफर होगा। 1 फरवरी 2025 को सियालदह रेलवे स्टेशन पर आपको जाना होगा। कंचनकन्या एक्सप्रेस/ट्रेन नंबर 13149 से यात्रा की जाएगी। ट्रेन से रात भर की यात्रा के बाद आप आपने गंतव्य स्थान पहुंचेगे।

इस पैकेज में आपके लिए 3AC / SL class में कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक की जाएगी। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का इंतजाम भी किया गया है। हर शनिवार को ट्रेन यात्रा के लिए जाती है ऐसे में आप किसी भी शनिवार के लिए पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

खर्चे की बात करें तो अगर आप सोलो ट्रिप करते हैं तब आपको 75900 रुपए देने होंगे। डबल शेयरिंग में स्टेंडर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति खर्चा 64650 रुपए आएगा। वहीं ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 63900 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 26450 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हो। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 8595904074, 7003125135, 6290861577 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited