IRCTC Tour Package: ट्रेन से करें भूटान की यात्रा, सिर्फ इतना है 10 दिन का किराया

IRCTC Tour Package 2025: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। 9 रात और 10 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है। इस पैकेज को विशेष रूप से आरामदायक रेल यात्रा वाले पर्यटकों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Bhutan Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी घुमक्कड़ लोगों के लिए सौगात लेकर आई है। आईआरसीटीसी ने Royal Bhutan International Rail Package के नाम ले नया इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। ये टूर पैकेज बेहद किफायती और आकर्षक है जिसके बारे में जानकर शायद ही आप खुदको बुकिंग करने से रोक पाएंगे। इस पैकेज का कोड EHR142 है।

10 दिन और 9 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। कोलकाता - हासीमारा तक का सफर होगा। 1 फरवरी 2025 को सियालदह रेलवे स्टेशन पर आपको जाना होगा। कंचनकन्या एक्सप्रेस/ट्रेन नंबर 13149 से यात्रा की जाएगी। ट्रेन से रात भर की यात्रा के बाद आप आपने गंतव्य स्थान पहुंचेगे।

इस पैकेज में आपके लिए 3AC / SL class में कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक की जाएगी। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का इंतजाम भी किया गया है। हर शनिवार को ट्रेन यात्रा के लिए जाती है ऐसे में आप किसी भी शनिवार के लिए पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed