IRCTC Tour Package: नए साल पर कर आएं खाटू श्याम जी के दर्शन, सिर्फ इतना होगा खर्चा

IRCTC Tour Package: नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम जी के दर्शन करने का सुनहरा मौका है। आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। परिवार, दोस्तों या फिर अकेले आप इस बेहद ही किफायती टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC tour package

Shree Khatu Shyam Ji Darshan: आईआरसीटीसी ने Shree Khatu Shyam Ji Darshan नाम से नया टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है जिसका कोड SCBSR14 है। राजस्थान के खाटू गांव में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है। जहां हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। ये मंदिर श्री कृष्ण के एक रूप श्याम बाबा को समर्पित है जिससे करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है।

5 दिन और 4 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 16 जनवरी 2025 को बिलासपुर से ट्रेन नंबर 20845/बीएसपी-बीकेएन एक्सप्रेस से 18.25 बजे यात्रा की शुरुआत होगी। बिलासपुर से जयपुर तक ये रात्रिकालीन रेल यात्रा है। शाम को 21:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर रेलवे स्टेशन से पिकअप के बाद होटल में स्थानांतरण और फिर वहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।

आपके रुकने की व्यवस्था शानदार एसी रूम में की गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का भी इंतजाम इस पैकेज में शामिल है। ट्रैवल इन्श्योरेंस भी इसमें कवर है। कैब से आपको घुमाया जाएगा। खर्चे की बात करें तो कंफर्ट 3AC की सिंगल यात्रा के लिए आपको 20,760 रुपए खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 13,520 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में प्रतिव्यक्ति किराया 11,435 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 9,785 है।

End Of Feed