IRCTC Tour Package: राम भक्तों के लिए सुनहरा मौका, केवल इतने पैसों में मिल रहा है श्रीलंका घूमने का मौका

IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने आपके लिए कम पैसों में इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। राम भक्तों के लिए श्रीलंका घूमने के साथ ही रामायण को करीब से महसूस करने का मौका है। आप परिवार, दोस्तों या फिर अकेले इस किफायती टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC tour package

IRCTC Sri Lanka Tour Package: आईआरसीटीसी ने Sri Lanka Ramayana Yatra with Shankari Devi Shakthi Peeth नाम से एक बेहद ही आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड SHO10 है। दुनिया का सबसे बेहतरीन द्वीप श्रीलंका आपका स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रसिद्ध खोजकर्ता मार्को पोलो ने अपने यात्रा वृत्तांत में श्रीलंका की खूबसूरती का शानदार तरीके से वर्णन किया था।

6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 17 फरवरी 2025 को हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 08:30 बजे तक रिपोर्ट करें। फ्लाइट से 14:00 बजे आप श्रीलंका पहुंच जाएंगे जहां से आपकी यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। सीता अम्मन मंदिर, सीता एलिया, अशोक वाटिका, मुनीश्वरम मंदिर, दांबुला गुफा मंदिर जैसे आकर्षक स्थल पर आपको घुमाया जाएगा।

End Of Feed