IRCTC Tour Package 2025: सस्ते में घूम आओ बैंकॉक-पटाया, सिर्फ इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

IRCTC: नए साल के इस मौके पर आपके पास इंटरनेशनल ट्रैवल करने का शानदार मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने बेहद कम बजट में आपके लिए आपके बैंकॉक और पटाया घूमने का इंतजाम कर दिया गया है रहने से लेकर खाने-पीने तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल होगा। इस पैकेज के लिए बुकिंग आप बड़े ही आराम से कर सकते हैं।

IRCTC Tour Package 2025

IRCTC Tour Package 2025: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटी ने आपके लिए बेहद कम बजट में विदेश घूमने का इंतजाम कर दिया है। आईआरसीटीसी ने Exotic Thailand Ex Jaipur नाम से टूर पैकेज को लॉन्च किया है। जिसमें आपको 5 रात और 6 दिन थाईलैंड में रहने का मौका मिलेगा। थाईलैंड के प्रमुख शहरों बैंकॉक और पटाया के शानदार पर्यटन स्थलों की आपको यात्रा करवाई जाएगी।

बेहद कम बजट में थाईलैंड घूमने का मौका है। रहने से लेकर खाने पीने तक की आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 11 फरवरी 2025 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 7.30 बजे फ्लाइट रवाना होगी और 11.05 बजे बैकॉक पहुंचेगी। वैलेंटाइन वीक को ये पैकेज कवर कर रहा है ऐसे में इस खास मौके को आप अपने किसी करीबी के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं।

पैकेज की बुकिंग के बाद टेंशन की कोई जरूरत नहीं होगी। आईआरसीटीसी प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर आपको ब्रीफिंग की जाएगी। फ्लाइट नंबर FD131 पर आपको सवार होना है। पूरी यात्रा के दौरान एक टूर गाइड आपकी मदद के लिए रहेगा। इस पैकेज के तहत 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल होगा। ट्रैवल इन्श्योरेंस भी इसमें कवर है।

End Of Feed