IRCTC: जनवरी में कर आओ माता वैष्णो देवी के दर्शन, बेहद कम होगा खर्चा, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। श्रद्धालुओं के लिए ये टूर पैकेज बेहद आकर्षक रहने वाला है। इस पैकेज की बुकिंग करने के बाद रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको किसी भी चीज की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस पैकेज की बुकिंग कैसे करें इस पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour package 2025: नया साल आपके लिए शानदार हो इसके लिए आईआरसीटीसी ने पूरा इंतजाम कर दिया है। जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में आप परिवार के साथ बेहद कम बजट में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने आपके लिए Mata Vaishnodevi With Chenab Bridge के नाम से बेहद किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। 3 रात और 4 दिन का ये टूर पैकेज रहने वाला है।

10 फरवरी 2025 को ट्रेन नंबर 14609 हेमकुंट एक्सप्रेस द्वारा 22:05 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करवाया जा रहा है। इस पैकेज का कोड NCR005 है। सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक, वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है जिन्हें प्यार से माता रानी और वैष्णवी भी कहा जाता है। यह मंदिर देवी मां का स्वरूप है जो लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

कटरा के होटल में आपके ठहरने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। आपको अलग से खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। खर्चे की बात करें तो स्लिपर बोगी में सिंगल व्यक्ति का किराया ₹ 11535 रुपए तय किया गया है वहीं ट्विन और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा ₹ 7005 और ₹ 5850 है।

End Of Feed