IRCTC: गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूम आओ विदेश, रिश्ते में आएगी मजबूती, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Valentine Day Package: आईआरसीटीसी ने एक नया और बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको बेहद कम दाम में गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज के लिए बुकिंग और खर्चे से रिलेटेड जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

Valentine Day par girlfriend ke sath kaha ghumne jaye

Valentine Day

IRCTC Tour package: इस बार फरवरी का महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। आईआरसीटीसी पैकेज के रूप में आपके लिए सौगात लेकर आई है। आईआरसीटीसी ने VALENTINE DAY SPECIAL TREASURES OF THAILAND EX MUMBAI नाम ले नया इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। जैसा पैकेज के नाम से पता चल रहा है गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूमने के लिए ये बेहद ही सस्ता और किफायती टूर पैकेज रहने वाला है। इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड में बैंकॉक और पटाया घुमाया जा रहा है।

Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

5 दिन और 4 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 12 फरवरी 2025 वेलेंटाइन डे से ठीक पहले मुंबई एयरपोर्ट से आपकी यात्रा की शुरुआत होगी जहां फ्लाइट के माध्यम से आप बैंकॉक पहुंचेंगे। इस पैकेज के तहत आपको टाइगर पार्क, अल्कज़ार शो, कोरल आइलैंड टूर, नोंग नूच विलेज, बैंकॉक सिटी टूर, छाओफराया रिवर क्रूज़, मरीन पार्क, सी लाइफ बैंकॉक ओशन वर्ल्ड, मैडम तुसाद की यात्रा करवाई जाएगी।

बैंकॉक और पटाया के शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। 14.02.2025 को वैलेंटाइन डे स्पेशल गाला डिनर भी आपके लिए आयोजित किया जाएगा। थाईलैंड में एक स्थानीय अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपकी मदद के लिए हमेशा रहेगा।

खर्चे की बात करें तो गर्लफ्रेंड के साथ डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 66800 रुपए आएगा। लेकिन, अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो भी आप इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं तब आपको 77370 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 66800 रुपए तय किया गया है। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए8287931886 इस नंबर पर कॉल या वॉट्सएप कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited