IRCTC: गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूम आओ विदेश, रिश्ते में आएगी मजबूती, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Valentine Day Package: आईआरसीटीसी ने एक नया और बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको बेहद कम दाम में गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज के लिए बुकिंग और खर्चे से रिलेटेड जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

Valentine Day

IRCTC Tour package: इस बार फरवरी का महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। आईआरसीटीसी पैकेज के रूप में आपके लिए सौगात लेकर आई है। आईआरसीटीसी ने VALENTINE DAY SPECIAL TREASURES OF THAILAND EX MUMBAI नाम ले नया इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। जैसा पैकेज के नाम से पता चल रहा है गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूमने के लिए ये बेहद ही सस्ता और किफायती टूर पैकेज रहने वाला है। इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड में बैंकॉक और पटाया घुमाया जा रहा है।

5 दिन और 4 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 12 फरवरी 2025 वेलेंटाइन डे से ठीक पहले मुंबई एयरपोर्ट से आपकी यात्रा की शुरुआत होगी जहां फ्लाइट के माध्यम से आप बैंकॉक पहुंचेंगे। इस पैकेज के तहत आपको टाइगर पार्क, अल्कज़ार शो, कोरल आइलैंड टूर, नोंग नूच विलेज, बैंकॉक सिटी टूर, छाओफराया रिवर क्रूज़, मरीन पार्क, सी लाइफ बैंकॉक ओशन वर्ल्ड, मैडम तुसाद की यात्रा करवाई जाएगी।

बैंकॉक और पटाया के शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। 14.02.2025 को वैलेंटाइन डे स्पेशल गाला डिनर भी आपके लिए आयोजित किया जाएगा। थाईलैंड में एक स्थानीय अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपकी मदद के लिए हमेशा रहेगा।

End Of Feed