IRCTC Tour Package: आगरा की गलियों में गुज़ार आएं प्यारा समय, देखें एक दिन के आगरा टूर वाला शानदार पैकेज

IRCTC Agra tour package (आईआरसीटीसी टूर पैकेज आगरा): हल्की बारिश वाले इस प्यारे मौसम में घूमने-फिरने का प्लान तो झटपट बना ही लेना चाहिए। बेशक इस वीकेंड आप भी कोई एक दिन वाली ट्रिप पर जाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। एक दिन की बेहतरीन ट्रिप के लिए देखें आईआरसीटीसी के आगरा टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

Irctc tour package agra taj mahal weekend trip places to visit near Delhi

IRCTC Agra Taj Mahal tour package (आईआरसीटीसी टूर पैकेज आगरा): भारतीय रेलवे अक्सर ही यात्रियों के लिए घूमने-फिरने के बेहतरीन मौके (IRCTC Tour package) लेकर आता ही रहता है। कभी देश तो कभी विदेश की बेहद शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स (Travel) की सैर करवाने वाले आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ आप वीकेंड वाली एक दिन की ट्रिप का भी मज़ा ले सकते हैं। तो दिल्ली (Delhi) के आस पास रहने वाले लोगों को अगर एक दिन के समय में आगरा (Agra) की गलियों में बेहतरीन समय बिताने का मन है, तो रेलवेज का ये टूर पैकेज (Agra Tourism) मानो आप ही के लिए बना हो। देखें एक दिन वाले सस्ते, सुंदर टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी।

IRCTC आगरा टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम - आगरा फुल डे टूर (बिना गाइड के)

पैकेज का कोड - NLH55

घूमने की जगह - आगरा, फतेहपुर सिकरी

End Of Feed