IRCTC Tour Package: परिवार संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
Andaman and Nicobar Tour Package: आईआरसीटीसी ने नए साल की शुरुआत से ठीक पहले आपके लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। 6 दिन का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको अंडमान और निकोबार की खूबसूरत जगहों पर कम बजट में घुमाया जाएगा। अंडमान और निकोबार सुरम्य द्वीपों का एक समूह है।

IRCTC Tour Package
IRCTC Andaman and Nicobar Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए बजट में शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको अंडमान निकोबार घुमाया जा रहा है। अंडमान और निकोबार सुरम्य द्वीपों का एक समूह है, बड़े और छोटे, बसे हुए और निर्जन, कुल 572 द्वीप, टापू और चट्टानें इस जगह को घूमने के लिए बेस्ट बनाती हैं।
अंडमान और निकोबार के इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड, प्राकृतिक पुल और लक्षमपुर बीच जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने Romantic Andaman Holidays Gold के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड EHH96 है।
18 दिसंबर 2024 को पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर आगमन पर आपका स्वागत किया जाएगा जहां आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रतिनिधि के साथ होटल में आपको ले जाया जाएगा। इसके बाद आधे दिन का शहर के दौरे से यात्रा की शुरुआत होगी। खाने-पीने का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। हालांकि, एयरपोर्ट तो आपको खुद टिकट करके आना होगा। कैब से आपको पूरी यात्रा के दौरान घुमाया जाएगा।
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको ₹ 46,080 देने होंगे। डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 27,500 और 25,300 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 17,100 है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8595904075, 8595904080, 8595904073 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Itra & Sugandhi Mela 2025: दिल्ली में लगने जा रहा है मार्च के महीने में इत्र और सुगंधि मेला, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां

IRCTC Tour Package: साउथ की सुंदरता देख खिल उठेगा मन, बस गर्मी की छुट्टियों में बैंगलोर से घूम आएं ये हिल स्टेशन

IRCTC Tour Package: गर्मी में करें मैसूर और कुर्ग की सैर, बजट में होगी शानदार ट्रिप

Vietnam Tourism: तेजी से बढ़ता पर्यटन केंद्र बना वियतनाम, सिंगापुर और थाईलैंड को पछाड़ा

पिथौरागढ़ से ही पहुंच सकेंगे Kailash Mansarovar, नए रूट को लेकर जान लें ये खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited