IRCTC Tour Package: परिवार संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

Andaman and Nicobar Tour Package: आईआरसीटीसी ने नए साल की शुरुआत से ठीक पहले आपके लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। 6 दिन का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको अंडमान और निकोबार की खूबसूरत जगहों पर कम बजट में घुमाया जाएगा। अंडमान और निकोबार सुरम्य द्वीपों का एक समूह है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Andaman and Nicobar Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए बजट में शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको अंडमान निकोबार घुमाया जा रहा है। अंडमान और निकोबार सुरम्य द्वीपों का एक समूह है, बड़े और छोटे, बसे हुए और निर्जन, कुल 572 द्वीप, टापू और चट्टानें इस जगह को घूमने के लिए बेस्ट बनाती हैं।

अंडमान और निकोबार के इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड, प्राकृतिक पुल और लक्षमपुर बीच जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने Romantic Andaman Holidays Gold के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड EHH96 है।

18 दिसंबर 2024 को पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर आगमन पर आपका स्वागत किया जाएगा जहां आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रतिनिधि के साथ होटल में आपको ले जाया जाएगा। इसके बाद आधे दिन का शहर के दौरे से यात्रा की शुरुआत होगी। खाने-पीने का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। हालांकि, एयरपोर्ट तो आपको खुद टिकट करके आना होगा। कैब से आपको पूरी यात्रा के दौरान घुमाया जाएगा।

End Of Feed