IRCTC: कम बजट में घूम आओ अजरबैजान, रहने-खाने की नो टेंशन, जानें पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल

Azerbaijan Tour Package: आईआरसीटीसी ने अजरबैजान घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको बाकू शहर के शानदार स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। रहने से लेकर खाने पीने तक किसी भी चीज के लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस टूर पैकेज में हर छोटी से छोटी चीज को कवर किया गया है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Azerbaijan Tour Package: आईआरसीटीसी ने आपके लिए सस्ता और किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको अजरबैजान घुमाया जाएगा। अजरबैजान का एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति है, जिसे पर्यटकों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। अजरबैजान आज एक आधुनिक और जीवंत शहर है, जो अपनी आश्चर्यजनक वास्तुकला, सुंदर पार्क और हलचल भरी सड़कों के लिए टूरिस्टों को लुभाता है।

6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने BAKU WITH IRCTC के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड NLO27 है। इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको बाकू सिटी टूर+ पैनारोमिक टूर, फ्लेम टूर + ओल्ड सिटी टूर, गबाला टूर, गोबस्टन + शॉपिंग टूर करवाया जाएगा।

4 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं आपको मिलेंगी वहीं 70 वर्ष तक का आयु वाले व्यक्ति का यात्रा बीमा भी इस पैकेज में ही कवर है।

End Of Feed