IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: दिसंबर के महीने में परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ वाली शानदार ट्रिप पर जाना है, तो बाली या मालदीव्स जाने के बजाय आप भी अंडमान का टूर बुक कर सकते हैं। जहां आपको सस्ते में रोमांच से लेकर रोमांस का बेहतरीन अनुभव करने को मिलेगा। देखें आईसीटीसी अंडमान गोल्ड पैकेज डिटेल्स, आईसीटीसी बुकिंग कैसे करें।
IRCTC Andaman Package
IRCTC Andaman Tour Package: साल खत्म होने वाला है, और साल 2024 के अंत से पहले अगर आप भी कोई बहुत ही यादगार ट्रिप पर जाना चाहते हैं। दिसंबर के महीने में परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ वाली शानदार ट्रिप के लिए बाली या मालदीव्स जाने के बजाय, आप भी अंडमान का टूर बुक कर सकते हैं। जहां आपको सस्ते में रोमांच से लेकर रोमांस का बेहतरीन अनुभव करने को मिलेगा। बेशक ही भारत का द्वीप अंडमान आपको अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और सुकून से कभी निराश नहीं करेगा। यहां देखें आईसीटीसी अंडमान गोल्ड पैकेज डिटेल्स, आईसीटीसी बुकिंग कैसे करें।
How To Book IRCTC Andaman Tour Package See Details
भारत में ही सस्ते में अगर आपको भीड़-भाड़ वाला बाली और मालदीव्स जैसा अनुभव करना है। वो भी कम परेशानी और भीड़ के तो आपके लिए ये अंडमान वाला टूर पैकेज शानदार हो सकता है। पार्टनर या परिवार संग बढ़िया ट्रिप के लिए आप रोमांटिक अंडमान होलिडेज गोल्ड पैकेज आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। जिसमें आपको करीब 7 दिन और 6 रातों वाला बेहतरीन किफायती पैकेज मिलेगा।
इस सफर की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर से होगी, जहां तक आपको अपने खर्च पर आना होगा। इसके आगे की यात्रा का खर्च पैकेज में शामिल है, आपको कार के माध्यम से घुमाया जाएगा और पैकेज में ही रहने खाने का इंतजाम भी होगा। इस पैकेज में आपको अंडमान और उसके आस पास की करीब तीन चार अच्छी अच्छी जगहें घुमाई जाएगी। इस सफर की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली है।
घूमने की जगहें
इस पैकेज में आपको पोर्टब्लेयर, हेवलॉक, नील आइलैंड और उसके आस पास की मस्ट विजिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर ले जाया जाएगा। इस पैकेज की बुकिंग आप हनीमून या शानदार फन फ्रेंड्स की ट्रिप के लिए भी कर सकते हैं। अंडमान में साइट सीइंग के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी बढ़िया इंतजाम है।
खर्च कितना होगा
Package Tariff valid from 01-Oct-2024
Package Tariff valid from 01-Oct-2024 for Group Booking
हालांकि ये कीमतें क्रिसमस और न्यू ईयर्स ईव के हिसाब से होटल वालों के कहे अनुसार थोड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं।
उपलब्ध सुविधाएं
इस पैकेज के साथ आपको रहने के साथ किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की एंट्री फीस और फेरी टिकट्स मिलेंगी। वहीं सारे वक्त का खाना भी पैकेज में ही शामिल होगा। पोर्ट ब्लेयर से लेने छोड़ने तो गाड़ी की सुविधा भी पैकेज में मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited