IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Rajasthan Tour Package: आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको बेहद कम बजट में ऐसी जगह की यात्रा करवाई जा रही है जिससे आपको भारत के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत के बारे में डिटेल में जानने का मौका मिलेगा। क्रिसमस के खास मौके पर इस पैकेज को लॉन्च किया गया है।
IRCTC tour package
IRCTC Tour Package:आईआरसीटीसी ने आपके लिए क्रिसमस के खास मौके पर एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको मेवाड़, राजस्थान की भूमि पर आकर्षक जगहों की सैर करवाई जाएगी। इन जगहों का भारत के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत में अपना एक विशेष स्थान है। वीरतापूर्ण इतिहास, वास्तुशिल्प चमत्कार और स्थायी परंपराएं आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देंगी। इतिहास के प्रति उत्साही और राजस्थान के अतीत की भव्यता का अनुभव करने के इच्छुक यात्रियों के लिए ये मनोरम यात्रा किसी जन्नत से कम नहीं रहने वाली है।
आईआरसीटीसी ने Christmas Special Mewar Rajasthan नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। 8 रात और 9 दिन का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको रणथंभौर सफारी, हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर किला, जयगढ़ किला, बिड़ला मंदिर, जलमहल, किशनगढ़ किला, ब्रह्मा मंदिर, कुंभलगढ़ किला रंकपुर जैन मंदिर सहित कुछ और बेहद आकर्षक जगहों की सैर करवाई जाएगी।
ये यात्रा मेवाड़ की संस्कृति राजपूत परंपराओं, लोक कला, संगीत और नृत्य रूपों का मिश्रण होने वाली है। 24 दिसंबर 2024 को 08:40 बजे मुंबई से प्रस्थान होगा और 10:25 बजे जयपुर पहुंचने के साथ ही आपके सफर की शुरुआत हो जाएगी जो कुछ इस प्रकार होगा- (मुंबई - जयपुर - रणथंभौर - पुष्कर - कुंभलगढ़ - माउंट आबू - उदयपुर - मुंबई)
इस टूर पैकेज में फ्लाइट के जरिए आपको घुमाया जाएगा। होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है वहीं ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं जिसका कोड WMA54 है।
अगर आप सिंगल ट्रैवल करने के इच्छुक हैं तो फिर आपको 73900 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 55900 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 52200 रुपए है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 48900 रुपए तय किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 8287931886 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
10 साल का बच्चा भी घूम आएगा अजरबैजान, फ्लाइट से लेकर ठहरने तक, आसानी से समझ लो सबकुछ
Chandratal Lake: कैसे पहुंचें चंद्रताल झील, घूमने का सबसे अच्छा समय और कहां ठहरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited